Vision and Mission

  • क्षेत्र में स्कूली व उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।
  • चिकित्सा सुविधाएं सुव्यवस्थित हो।
  • विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति हो ताकि जनता को परेशानी नहीं हो।
  • कृषक व पशुपालकों की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।
  • उद्योगों का विकास हो। चल रहे उद्योगों/मार्बल उद्योग की समस्याओं का समाधान कराके क्षेत्रीय युवाओं/ बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार मिले।
  • युवाओं के लिए कौशल विकास के प्रयास
  • पेयजल व सिंचाई - जल की आपूर्ति कराना।
  • सड़क एवं रेल परिवहन की उत्तम व्यवस्था के लिए सड़क निर्माण व रेलवे लाइन के विस्तार/ आमान परिवर्तन व गाड़ियों का ठहराव तथा सुविधा विस्तार करना।
  • क्षेत्र में स्वरोजगार के साधनों/ संसाधनों तथा वातावरण का विस्तार।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार। पीएचसी व सीएचसी क्रमोन्नति। मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग व आयुर्वेद हॉस्पिटल तथा योग व नेचरोपैथी सेन्टर की निर्माण।
  • खिलाडियों के लिए उच्च स्तरीय/राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण व अन्य सुविधाओं का विकास ।
  • क्षेत्र के तीर्थ स्थलों व धार्मिक स्थलों को टयूरिस्ट हब के रूप में विकसित करना।
  • किसानों, महिलाओं, दिव्यांगो को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। इनका विकास हो ये सशक्त बने।
  • किसानों को बिजली उपलब्ध रहे।
  • जैविक खेती का विकास हो।