मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल में राजसमन्द लोक सभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद महोदया दिया कुमारी के लिए राजसमंद का क्षेत्र राजनीति के क्षेत्र में एक नवीन अनुभव सा रहा है। राजसमंद संसदीय क्षेत्र चार जिलो की 8 विधानसभाओं को जोड़कर बना है। जिसमें पाली जिले की जैतारण विधानसभा, नागौर जिले की मेडता व डेगाना, अजमेर जिले की ब्यावर विधानसभा तथा राजसमंद जिले की चारों विधानसभाएं लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आती है। इस प्रकार यह लोकसभा क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से काफी विस्तृत है। सांसद के रूप में अपनी जनसेवा यात्रा के आरम्भ से अब तक सांसद महोदया द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु यहा की जनता से जुडाव हमेशा रहा हैै। राजसमन्द की संसदीय क्षेत्र की संरचना विषम होने के कारण यहा की हर विधानसभा क्षेत्र की अपनी-अपनी आवश्यकताएं एवं समस्याए हैं।
समस्याओं के समाधान हेतु विषय की गहराई तक जाने की अभिरूचि और उसके समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास करने की के कारण सांसद महोदया द्वारा क्षेत्र की समस्याओं का प्रभावी एवं दीर्घकालीन निराकरण कर यहा की जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।
लोक सभा में उपस्थिति एवं प्रश्न
17वीं लोक सभा का प्रथम बजट सत्र -दिनांक 17 जून, 2019 से 06 अगस्त, 2019 तक चला, इस अवधि में सासंद महोदया द्वारा कुल 37 कार्य दिवस में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई गई। इस शत प्रतिशत अवधि में क्षेत्र की समस्याओं से जुडे़ कुल 14 प्रश्न पूछे गए, जिनमे 12 अतारांकित, 2 तारांकित 2 शून्यकाल में 2 नियम 377 के अन्तर्गत तथा एक सप्लीमैट्री प्रश्न के माध्यम से चर्चा में भाग लिया गया।
दूसरा सत्र -18-11-2019 से 13-12-2019 ( कुल 21 प्रश्न पूछे गए 17 अतारांकित 4 तारांकित) थे , 2 नियम 377 के अन्तर्गत तथा कुल 20 सीटिंग हुई 01 अनुपस्थिति रही। 02 नियम 377 के अन्तर्गत तथा तारांकित प्रश्न व 2 सप्लीमेंट्र प्रश्न के माध्यम से चर्चा में भाग लिया गया ।
तीसरा बजट सत्र 31-01-2020 से 11-2-2020 व 02-03-2020 से 23-03-2020 तक - कुल 18 प्रश्न पूछे गए। कुल 23 सीटिंग हुई , 21 उपस्थिति रही और 02 अनुपस्थिति रही, 01 नियम 377 के अन्तर्गत तथा 02 बार बजट की चर्चा में भाग लिया गया।